नोएडा
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब 10:30 बजे ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन करेंगे. इस आयोजन के संदर्भ में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने आज बुधवार 11 सितंबर के लिए एडवाइजरी जारी की है. कई रूट्स को डायवर्ट किया गया है.

नोएडा पुलिस ने एक एडवाइजरी में कहा कि गौतमबुद्धनगर में दिनांक 11.09.2024 से एक्सपोमार्ट पेटर नोएडा में Semi con India Exposition Mart का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में नोएडा में सुचारू एवं सुदृढ यातायात व्यवस्था बनाये जाने हेतु नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे एवं कार्यक्रम स्थल के आस-पास के मार्गों पर समय सुबह 07  बजे से रात 11 बजे तक भारी मालवाहक वाहन (HGV), यम मालवाहक वाहन (MGV) और हल्के मालवाहक वाहन (LGV) रहेगी. हालांकि आवश्यक वस्तुएं जैसे दूर सब्जियां फल, मेडिकल सप्लाई आदि लेकर जाने वाले मालवाहक वाहन नो-एन्ट्री निर्देशों के अनुसार जा सकेंगे.

वैकल्पिक मार्ग > चिल्ला बॉर्डर दिल्ली राज्य से चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से प्रवेश कार अन्यत्र जाने वाले वाहन पिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर NH-09/24 से NH-91 व ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.

> DND बॉर्डर दिल्ली राज्य से DND (बॉर्डर) से प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन DND टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर NH-09/24 से NH-01 ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की और जा सकेंगे.

> कालिन्दी बॉर्डर दिल्ली राज्य से कालिन्दी कुज यमुना (बॉर्डर) से प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन एनएब-08/24 से होकर इंस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे एवं NH-91 होकर अपने गन्तव्य की और जा सकेंगे.

> यमुना एक्सप्रेस-वे जेवर टोल की ओर से दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को जेवर टोल से पूर्व में ही बने यू-टर्न से बलीगढ़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह ट्रैफिक अलीगढ़ टप्पल होकर गन्तव्य को जा सकेगा. जेवर टोल पार करने के उपरान्त जेवर जहांगीरपुर की और डायवर्ट किया जायेगा. यह ट्रैफिक खुर्जा, बुलन्दशहर होकर आगे जा सकेगा.

> होंडा सीएल चौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन होंडा सीएल बीक से सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.

जनपद मेरठ, हापुड, गाजियाबाद से ईस्टर्न पेरिफेरल द्वारा बील अकबरपुर से जनपद आगरा, मथुरा, लखनऊ व अन्य राज्यों में जाने के लिए NH-91 का प्रयोग करेंगे.

पलवल से ईस्टर्न पेरीफेरल द्वारा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर अन्य स्थानों पर जाने वाले वाहन NH-24/91 होकर गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.

गौतमबुद्धनगर के आन्तरिक मार्गो पर मालवाहक वाहनों के संभालन नो एन्ट्री के प्रावधानी के साथ सामान्य आवागमन की अनुमति नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर प्रतिबन्ध के साथ रहेगी. अन्य राज्य या अन्य जनपद के आवागमन हेतु NH-24 NH-91 एवं ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर नो-एन्ट्री के प्रावधानों के अनुसार गन्तव्य को जा सकेगें.

एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा में जाने के लिए एडवाइजरी
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर एक्सपोमार्ट जाने वाले वाहन हिन्डन कट से सर्विस रोड होकर संस्कृति मंत्रालय तिराहा से पुस्ता रोड होकर एक्यूरेट कालेज तिराहा से बडे गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से पाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेंगे.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर एक्सपोमार्ट जाने वाले वाहन गलगोटिया कट से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर बड़े गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा परकेंगे. सूरजपुर की ओर से आने वाले वाहन एलजी गोलचक्कर से शारदा गोलचक्कर होकर बड़े गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेंगे.

परीचौक की ओर से आने वाले वाहन एलजी गोलचक्कर से शारदा गोलचक्कर होकर बड़े गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्यापोमार्ट जा सकेंगे.

परीचौक की ओर से आने बाले वाहन जगतफाम गोलचक्कर से ईशान कालेज के पास सर्विस रोड होकर जीएल बजाज की ओर जाने वाले मार्ग से बडे गोलचक्कर में बनी पार्किंग में व्यवस्थित रूप से वाहन पार्क कर एक्सपोमार्ट जा सकेंगे.

सेमीकॉन कार्यक्रम समाप्ति के बाद की एडवाइजरी

>दिल्ली/गाजियाबाद जाने वाले वाहन पार्किंग स्थल से शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलबक्कर, साकीपुर गोलचक्कर, तिलपता गोलबक्कर, किसान चीक दादरी होकर NH-24/09 से गन्तव्य को जा सकेंगे.

> इंस्टर्न पेरिफेरल जाने वाले वाहन पार्किंग स्थल से शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, परीचौक, होण्डा सीएल चौक, सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य को जा सकेंगे.

> यमुना एक्सप्रेस-वे जाने वाले वाहन पार्किंग स्थल से शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर परीचौक, जीरो प्वाईंट से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य को जा सकेंगे.

> प्रतिबन्धन एक्सपोमार्ट में कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त कोई भी वाहन पार्किंग स्थल से एक्सपोमार्ट की ओर नहीं जायेगा. सभी वाहन पार्किंग से निकलकर शारदा गोलचक्कर एलजी गोलचक्कर, सूरजपुर होकर गन्तव्य को जा सकेंगे.

इस दौरान आपातकालीन वाहनों के आवागमन पर कोई प्रविबन्ध लागू नहीं होगा. यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर गौतमबुद्धनगर यातायात हेल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है.

 

Source : Agency