रायपुर
कर्मा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म तहीं मोर आशिकी 6 सितंबर को छत्तीसगढ़ में प्रदर्शित होगी। इससे पूर्व फिल्म से जुड़े कलाकार ओपन मीट के माध्यम से आमजनों से चर्चा कर रहे थे इस दौरान वे फिल्म के गाने पर झूमने लगे और रील भी बनाया।

15 अगस्त को फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर अपलोड होने के बाद से लक्षित झांझी और एल्सा घोष की रोमांटिक जोड़ी लोगों को पसंद आ रही है। इस फिल्म में  ढेर सारे जाने माने कलाकारों ने भी अभिनय किया है जिनमें रजनीश झाँझी, उपासना वैष्णव, जीत शर्मा, मनीषा वर्मा, विवेक चंद्रा, संदीप त्रिपाठी, पप्पू चंद्राकर, सरला सेन, निष्ठा और हिमांशु वर्मा प्रमुख है। फिल्म के निर्देशक अभिषेक सिंह है। तहीं मोर आशिकी के निमार्ता और कहानीकार गुलशन बघेल और शुभम गुप्ता हैं।

Source : Agency