'बिग बॉस सीजन 18' का लॉन्च 6 अक्टूबर को कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर होगा। इसकी तैयारी जोरों-शोरों से हो रही है। जल्द ही इसके साथियों के नाम से पर्दा उठ जाएगा। वैसे तो कई एक्टर्स के दिग्गजों का दावा किया जा रहा है। इनमें से एक हैं दिशा वकानी, जो 'तारक पहलू के चश्मे' में नजर आई थीं। बताया जा रहा है कि सलमान खान के रियलिटी शो का ऑफर ठुकरा दिया गया है।

दिशा वकानी ने 'तारक मेहता का चश्मा' को 2017 में ही छोड़ दिया था। वह मैटरनिटी लीव पर चले गए और उसके बाद उन्होंने कभी भी इसे ज्वाइन नहीं किया। आदर्श के मुताबिक, एक्ट्रेस को अब सलमान खान के 'बिग बॉस सीजन 18' का ऑफर मिला है। और इसके लिए उन्हें 65 करोड़ रुपये की भी पेशकश की गई थी। मगर उन्होंने मना कर दिया है।

'बिग बॉस 18' में दिशा वकानी ने बताया कि ये बिग बॉस 18 किसी भी सेलिब्रिटी को अब तक का सबसे बड़ा ऑफर है। 'टेलीअपडेटर' के मुताबिक, 'दिशा को कई बार बिग बॉस ने ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने कभी हां नहीं कहा। इस बाक भी वह दिशा वकानी को 65 करोड़ का ऑफर कर रहे थे। लेकिन बात नहीं बनी.'

Source : Agency