मुंबई

'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम मन्नारा चोपड़ा इस शो के बाद से अपने पब्लिक अपीयरेंस को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं। उनका एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा। इस वीडियो में मन्नारा तरह-तरह के चेहरे बना रही हैं, जिसे देखकर लोग अब सोशल मीडिया पर खूब कॉमेंट कर रहे हैं। दरअसल मौका था आफताब शिवदासानी के लेटेस्ट सॉन्ग 'तन्हाइयां' के म्यूजिक लॉन्च का। यहां मन्नारा चोपड़ा भी पहुंची थीं और इस मौके का एक वीडियो सामने आया है।

इस वीडियो में मन्नारा चोपड़ा कैमरे के सामने जिस तरह का मुंह बना रही हैं, उसे देखकर लोगों का सिर घूम गया है। अब मन्नारा ने एक बार फिर से लोगों को मौका दे दिया है और वे लगातार उनके लिए कॉमेंट कर रहे हैं। एक ने कहा- एक तो बेकार की ड्रेसिंग और ये उतना चेहरा क्यों बनाती हैं? एक ने कहा- ये इतने बड़े सिलेब्रिटीज़ ऐसा पोज कब से देने लगे।

लोगों ने कहा- ये भी सेल्फी लेते हुए मुंह बना लेती हैं
एक और ने कहा- फोटो खिंचवाने में भी ओवर एक्टिंग कौन करता है। एक अन्य यूजर ने लिखा- इस तरह से पेट पर हाथ रखने से और भी अजीब लग रहा है। एक ने कहा- ये भी सेल्फी लेते हुए मुंह बना लेती हैं। वहीं कुछ ने सलाह दी है- मुंह बनाना बंद कर दो रे बाबा। एक ने कहा है- ये ऐसे क्यों खड़ी होती हैं पेट पर हाथ रख कर कि सुपर मॉडल है।

साउथ सिनेमा में एक्टिव हैं मन्नारा, दो हिन्दी फिल्में में कीं
मन्नारा चोपड़ा मुख्य रूप से तेलुगू सिनेमा में एक्टिव हैं। मन्नारा प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन हैं और उन्होंने 2014 में फिल्म 'जिद' से अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने लगातार तेलुगू और तमिल फिल्में की हैं। हालांकि, 2021 में मन्नारा एक और हिन्दी फिल्म 'हाले दिल ऑन ब्रोकन नोट्स' में नजर आई हैं।

Source : Agency